…महज अफवाह निकली, मूसेवाला के घर 2 जुड़वा बच्चों के जन्म की….पिता ने SOCIAL MEDIA पर कहीं यह बड़ी बात

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

सिद्धू मूसेवाला की माँ के गर्भवती होने की अफवाह पर उस समय विराम लग गया, जब पिता बलकौर सिंह को अपने सोशल मीडिया पर यह लिखने पर मजबूर होना पड़ा कि यह एक प्रकार से अफवाह है। कोई भी जानकारी होगी, उसे स्वयं परिवार आपके साथ साझा करेंगे। उन्होंने अपील की कि सोशल मीडिया की बातों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करें, खासकर, उनके परिवार बारे की जा रही प्रतिक्रिया की। मंगलवार दोपहर तो सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चा में आ गई कि मूसेवाला की मां ने 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। फिर क्या था कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मूसेवाला परिवार को बधाई देने का तांता लग गया। 

वर्ष 2022 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम कुख्यात गैंगस्टर तथा विदेश में बैठे गोलडी बराड़ के इशारे पर दिया गया। हालांकि , इस हत्याकांड में लगभग सभी कथित अपराधी पकड़ लिए गए, लेकिन, गोलडी बराड़ विदेश में होने की वजह से अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पता चला है कि कनाडा पुलिस की सूची में भी बराड़ वांटेड है। मूसेवाला की मृत्यु उपरांत परिवार एकदम टूट गया। 

अपने प्रशंसकों तथा परिवार की सहमति से मूसेवाला की मां ने आईवीएफ तकनीक के माध्यम से दोबारा गर्भवती होने की खूब चर्चा हुई। इस बात पर तब विराम लग गया, जब बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा कि उनके प्रति चल रही अफवाह को बिल्कुल माना नहीं जाना चाहिए, अगर किसी तरह से कोई बात होगी, परिवार खुद आपसे साझा करेंगा।  

50% LikesVS
50% Dislikes