BREAKING—480 करोड़ की पकड़ी गई ड्रग्स…..पंजाब से जुड़ रहे तार, ऐसे छिपाई थी खेप की एजेंसी देख रह गई दंग

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

यहां से पकड़ी गई 480 करोड़ की ड्रग्स के पंजाब से तार जुड़ रहे है। ड्रग्स गुजरात के पोरबंदर में स्थित अरब सागर से पकड़ी गई। खेप नाव के माध्यम से पाकिस्तान से आई। 6 कथित अपराधियों को पकड़ लिया गया। सभी का ताल्लुक पाकिस्तान से है। उनकी पहचान बहर अली, मुतालिब खान, अंदजुला अकबर , जुबैर अहमद, मुहम्मद अंग्रेज तथा मोहसिन हुसैन के तौर पर हुई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सप्लाई पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में जानी थी। सरहद पर सख्ती होने की वजह से अब तस्कर अरब सागर के माध्यम से नशे की खेप भेज रहे है। इस बात की पुष्टि, टीम के एक शीर्ष अधिकारी ने की। 

देश के राज्य पंजाब में ड्रग्स काफी मात्रा में सप्लाई होती है। यह सप्लाई अधिकतर पड़ोसी देश पाकिस्तान करता है। कई बार पकड़े गए तस्करों ने खुलासा किया कि पाकिस्तान की आईएसआई इस काम में तस्करों की पूरी मदद करती है। पाकिस्तान के समक्ष भारत ने कई बार मुद्दा उठाया, लेकिन, पाकिस्तान ने हमेशा अपना हाथ नहीं होने का हवाला दिया। देश की सुरक्षा एजेंसी काम बहुत अच्छा कर रही है, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बता दें कि एक माह के भीतर पोरबंदर बंदर समुद्री तट से दूसरी बड़ी खेप बरामद हुई। दोनों बार पाकिस्तान से यह खेप आने की बात सामने आई। 

इस बार पकड़ी गई खेप के बारे पता चला है कि कुछ दिन पहले जो खेप पकड़ी थी। उसमें कुछ आधा दर्जन की गिरफ्तारी हुई थी। लंबी पूछताछ से पता चला था कि दूसरी खेप फिर से पाकिस्तान से आने वाली है। इसके तार पंजाब के साथ भी जुड़ रहे है। पूर्व में एजेंसी तथा अलग-अलग विशेष टीम तैनात कर दी गई। एक संदिग्ध नाव को देखा गया। उसे विशेष टीम ने रोक लिया। नाव में कुल 6 लोग सवार थे। तलाशी लेने पर  480 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई। 

100% LikesVS
0% Dislikes