वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर।
पंजाब की कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है। गैंगस्टर अब पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे है। ताजा मामला, जिला होशियारपुर के गांव मंसूरपुर से जुड़ा है। अवैध हथियार बरामद करने गई पुलिस टीम पर गैंगस्टर ने अंधाधुंध गोलिया चला दी। लगभग 4 गोलियां चली। एक वरिष्ठ सिपाही को गोली लगी। अस्पताल में इलाज दौरान शहीद हो गया। पुलिस ने गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, फरार बताया जा रहा है। पूर्व में गैंगस्टर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। हथियार कहां से लेकर आया, पुलिस पता लगा रही है। शीर्ष सिपाही के शहीद होने पर पुलिस विभाग ने परिवार के साथ संवेदना जताई तथा विश्वास दिलाया कि वारदात को अंजाम देने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

रविवार दोपहर के करीब, सीआईए स्टाफ को एक सूचना हासिल हुई कि गैंगस्टर राणा अवैध हथियार घर पर छिपा कर बैठा है। इसकी सप्लाई किसी अन्य जगह करने वाला है। टीम उसे दबोचने के लिए निकल पड़ी। जब, उसे पकड़ने के टीम आगे बढ़ी तो उसने पुलिस को देख लिया। पुलिस पर लगभग 4 गोलियां चला दी। शीर्ष सिपाही अमृतपाल सिंह गोली लग गया। खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में इलाज दौरान सिपाही को शहीद घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक अपराधी छवि का शख्स है। पूर्व में उसके खिलाफ हत्या तथा हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज है। पिछले समय जेल से जमानत पर बाहर आया था। फिर बाहर आकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। सूत्रों से पता चला है कि अवैध हथियार यूपी से खरीद कर लाया था। आगे किसे बेचने थे, इस बारे पुलिस पता लगाने में जुट गई। फिलहाल, कथित अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी आरंभ कर दी। गिरफ्तारी की अभी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं हो पाई। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।