….POLITICS में SIDHU की नहीं गली दाल…अब क्रिकेट मैच की कमेंट्री से करेंगे आगाज़

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

सियासत में दाल नहीं गलने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते दिखाई देंगे। इस बात की पुष्टि, खेल चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दिया। लंबे समय से राजनीति कर्रिएर में फ्लॉप चल रहे  सिद्धू के लिए यह एक अच्छी पकड़ने बनाने का सुनहरी अवसर होगा। वर्ष 2018 के उपरांत सिद्धू कमेंट्री से दूर हो गए थे। राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई देने लगे थे। पता चला है कि अप्रैल 2024 में आईपीएल के लिए सिद्धू कमेंट्री करने जा रहे है। हर प्रकार का अनुबंध की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। 

नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व में एक देश के महान खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते रहे है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने काफी लंबा समय दिया। भारत को जीत दिलाने में कई बार अहम भूमिका निभाई। हत्या केस में उनका नाम काफी बदनाम हुआ था। पिछले समय वह जेल काट कर भी आए थे। भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी  शुरू करने वाले सिद्धू 3 बार सांसद, 1 बार राज्यसभा सदस्य, पंजाब के मंत्री रह चुके है। राजनीतिक दौर में उनका कई बार अपनी पार्टी नेताओं के साथ विवाद भी हुआ। कुछ समय से कांग्रेस ने उन्हें कोई खास जिम्मेदारी नहीं दी थी। उन पर कई बार पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता के  आरोप लगें। लेकिन, हाईकमान में अच्छी पैठ होने की वजह से सिद्धू को कोई फर्क नहीं पड़ा। 

100% LikesVS
0% Dislikes