दर्दनाक सड़क हादसा…….3 मजदूरों की मृत्यु, J.C.B चालक मौके से दौड़ा…C.C.T.V में कैद हुआ मंजर

वरिष्ठ पत्रकार.फगवाड़ा (कपूरथला)। 

अभी-अभी बहुत दर्दनाक खबर सामने आई। मंगलवार देर रात्रि सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई। टक्कर मारने वाला जेसीबी चालक मशीन छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। सभी शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने की। मरने वालों की पहचान रोहित, आशीष तथा मनोज निवासी गोबिंदपुरा, फगवाड़ा के तौर पर हुई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मरने वाले तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। पेशे से पत्थर-टाइल लगाने का काम करते है। पीछे से उतर प्रदेश के रहने वाले है। परिवार को हादसे की इतलाह कर दी गई। हादसा, होशियारपुर रोड के पास गांव जगजीतपुर का बताया जा रहा है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार की देर रात्रि करीब 10 बजे एक मोटरसाइकिल काफी आराम से सही दिशा पर निकल रहा था। एक तेज गति से जा रही जेसीबी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें 3 युवक सवार थे। हादसा काफी दिल दहला देने वाला था। जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। तीनों खून से लथपथ सड़क पर गिरे थे। सरकारी एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पता चला है कि हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है। पुलिस ने जांच करने के उपरांत फुटेज अपने कब्जे में ले लिया। 

पुलिस के मुताबिक, घायल तीनों युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों एक साथ मजदूरी का काम करते है। वह काम से घर वापस मोटरसाइकिल सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में सड़क हादसा हो गया। परिवार को इतलाह कर दी गई। मरने वाले लगभग 20-25 वर्ष की आयु के है। शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए। जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा। परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes