वरिष्ठ पत्रकार.मेरठ।
आग लगने की वजह से 4 बच्चों सहित महिला जिंदा जलने से मृत्यु हो गई। जबकि, बच्चों के पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। वह एम्स में दाखिल है। जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है। मामला, यूपी के जिला मेरठ का है। आग लगने की वजह बिजली के शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सभी के शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए। परिवार आर्थिक रुप से काफी गरीब बताया जा रहा है। पेशे से मजदूरी का काम करता है। क्षेत्र में गमगीन माहौल है। सारा दिन चर्चा का विषय बना रहा है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आर्थिक मदद तथा निशुल्क इलाज की गुहार लगाई। प्रशासन ने इस घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए। पता लगाया जाएगा कि आग लगने की असल वजह क्या रही है।

मेरठ में मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे मजदूर के घर में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल में धमाका हो गया और कमरे में आग लग गई। कमरे में मौजूद चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। बच्चों को बचाने पहुंचे दंपती भी झुलस गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी को पहले निजी अस्पताल और बाद में मेडिकल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चारों बच्चों समेत मां की मौत हो गई है। अभी पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान
गंभीर घायल की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा निवासी जॉनी (41) , मृत पत्नी बबीता (37) व चार बच्चों में सारिका (10) , निहारिका (8), गोलू (6) और कल्लू (5) के तौर पर हुई है। वह सब लोग मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते है। पता चला है कि हादसे वाले दिन बच्चे कमरे में खेल रहे थे। कमरे में बेड पर तार बिखरे हुए थे और बच्चे मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगा रहे थे। चार्जर लगाने के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया। तारों में आग लगने से मोबाइल में धमाका हुआ और बेड में आग लग गई।