वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मामला, जमीन विवाद से जुड़ा है। अमृतसर के जंडियाला गुरु थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। सोमवार दोपहर हुई घटना के वक्त जजबीर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनका गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद था। आरोपी उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। सारा परिवार ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहा था। बंडाला गांव के पास बाइक पर सवार 3 युवकों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली जजबीर को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
उधर, पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश के साथ जुड़ा है। गोली चलाने वाले का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।