अंधविश्वास, भूत-प्रेत का वास ले बैठा किशोर को इस हालात में……अस्पताल में चल रहा इलाज, होश आने में लग सकता इतना समय

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

अंधविश्वास, भूत-प्रेत का वास को लेकर वर्तमान में कुछ लोग इस बुराई के जाल में फंसे है। उन्हें यह नहीं पता कि ऐसा कुछ नहीं होता। सिर्फ तो सिर्फ बाबा लोग अपनी रोजी रोटी कमाने की खातिर, लोगों के इस भ्रम में डाल देते है। ताजा मामला, पंजाब के जिला कपूरथला के एक क्षेत्र से जुड़ा है। 16 वर्षीय किशोर को बाबा ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती करवाना पड़ गया। किशोर की हालत बारे फिलहाल चिकित्सक कुछ बता नहीं रहे है, जबकि, परिवार काफी चिंतित है। मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। किशोर के होश आने का पुलिस इंतजार कर रही है, ताकि, उसके बयान पर डेरा के बाबा खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। पता चला है कि किशोर के परिवार को बाबा ने इस भ्रम में डाल दिया कि उसके भीतर भूत-प्रेत का वास है। पिटाई से ही उसके शरीर से बाहर निकाला जा सकता है।

कपूरथला के एक छोटे से क्षेत्र में रहने वाला गरीब परिवार, जिनका 16 वर्षीय किशोर मानसिक परेशान रहने लग पड़ा। किसी ने किशोर की मां को बताया कि एक डेरा का बाबा है जो इस प्रकार के स्थिति वाले लोगों का इलाज करता है। आपका बेटे का इलाज बाबा जी के पास है। वह बिल्कुल हो जाएगा। मां इसी आस को लेकर डेरा के बाबा पास पहुंच गई। बाबा ने मां को बताया कि तेरे बेटे के भीतर भूत-प्रेत का वास है, इसका इलाज मेरे पास है। बाबा ने किशोर को लगातार पीटना शुरू कर दिया। किशोर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। 

पिता को बेटे की हालत बारे पता लगा तो उसने पत्नी को काफी डांटा तो बेटे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों के मुताबिक, किशोर के शरीर तथा दिमाग में गहरी चोटें आई। ठीक होने में समय लग सकता है। फिलहाल, बेहोश है। उधर, पुलिस के पास शिकायत आने के उपरांत हरकत में आ गई। पुलिस कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल, किशोर होश में नहीं होने की वजह से अपना बयान दर्ज करवा पाया। पुलिस ने कहा कि बाबा के खिलाफ कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई होगी।  

100% LikesVS
0% Dislikes