MURDER–बेरहमी से काट डाला बुजुर्ग, वजह थी पुरानी रंजिश……जानिए, किस शहर की है दर्दनाक घटना

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

एक बुजुर्ग का दामाद ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस साजिश में 3 अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने 2 महिला सहित कुल 4 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। दामाद कारज सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है, जबकि, अन्य 3 फरार है। विवाद विवाह को लेकर था। मृतक बुजुर्ग की बेटी ने परिवार बिना सहमति अपने किसी रिश्तेदार लड़के से शादी कर ली। इसलिए, दोनों परिवार में आपसी विवाद चल रहा था। शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। घटनाक्रम, जिला कपूरथला के गांव सायफलाबाद की बताई जा रही है। वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया। मौत मृतक की अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाज दौरान हुई।

पुलिस को दिए बयान में मृतक गुरमुख सिंह  बेटे मनजीत सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अपनी बुआ के घर के नजदीक पहुंचे तो हमें रास्ते में ही घेर लिया और उसके पिता गुरमुख सिंह को खींच कर अपने घर के अंदर ले गए।  तभी गुरप्रीत सिंह ने कमरे से दातर उठाया और देखते ही देखते उसके पिता के सिर पर वार कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह लहुलूहान होकर फर्श पर गिर पड़े।
वह और उसकी मौसी का लड़की आगे होकर पिता को छुड़वाने लगे तो हमलावरों ने उनके साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। पिता जमीन पर लहूलुहान पड़े हुए थे फिर भी हमलावर उन पर लात-घूसों से हमला कर रहे थे। जब उन्होंने शोर मचाया तो उन लोगों ने उसके पिता को छोड़ा।

पिता को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसके पिता की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया। जहां इलाज दौरान उसके पिता की 12 अप्रैल को मौत हो गई।

100% LikesVS
0% Dislikes