वरिष्ठ पत्रकार.अबोहर।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने माल पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मामला, पंजाब के अबोहर का बताया जा रहा है। पटवारी प्यारा सिंह को 5 हजार रुपये की रिश्वत भी बरामद कर ली।
आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त माल पटवारी को अबोहर निवासी राहुल सचदेवा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उक्त पटवारी उसके प्लॉट की विरासत हस्तांतरण दर्ज करने के बदले में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जो पहले उसकी मां के नाम पर था। शिकायतकर्ता ने पटवारी के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा।
इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया जिसमें आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।