LUDHIANA BREAKING…..इस खौफनाक मंजर में एक भाई की गई जान, दूसरा अस्पताल में कर रहा जीवन-मौत से संघर्ष, एक दोस्त की जान बचाना इनके लिए पड़ा महंगा

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

हमलावरों से संरक्षण देने के मामले में 2 भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। संरक्षण अपने खास मित्र को घर में दी गई। वह मौके से जान बचाकर फरार हो गई, जबकि, संरक्षण देने वाले शम्मी कुमार उर्फ सैम की जान चली गई है, दूसरा भाई साजन अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है। चिकित्सकों द्वारा घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मामला,पंजाब के जिला लुधियाना शहर के  सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरु बंदा से जुड़ा है। प्राथमिक जांच में मामला 2 पक्ष का आपसी पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हरदीप तथा उसके बेटे जसकरन सहित आधा दर्जन के खिलाफ हत्या सहित कई कथित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। मामले से जुड़ी सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। 

गुरुवार की रात लुधियाना शहर में सोशल मीडिया में एक झगड़े की तस्वीरें खूब तेजी से वायरल हुई। गहनता से पड़ताल की तो पता चला है कि यह तस्वीर झगड़े से जुड़ी है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे एक युवक हमलावरों से बचकर भाग रहा है। 2 युवक उसे अपने घर में पनाह देते है। तेजधार हथियार उठाए आधा दर्जन के करीब हमलावर उस घर में घुस जाते है। भीतर जाकर हमला करने का प्रयास करते है तो 2 युवक (यानी सगे भाई) हमलावरों से अपने मित्र की जान बचाते है तो हमलावर दोनों पर ही जानलेवा हमला कर देते है। इतने में पनाह हासिल करने वाला युवक अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है तथा वहां से फरार होने में कामयाब रहता है। 

शोर की आवाज सुन लोग इकट्ठा हो जाते है। हमलावर फरार हो जाते है। खून से लथपथ दोनों भाइयों को लोग अस्पताल लेकर जाते है। वहां पर सैम ने दम तोड़ दिया, जबकि, अन्य भाई साजन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes