वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
लुधियाना में फिरोजपुर रोड स्थित बद्दोवाल के पीसीटीई कॉलेज में एक छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्र को टीचर ने पेपर में नकल करते हुए पकड़ा था। आहत होकर छात्र कॉलेज की बिल्डिंग के ऊपर चला गया और वहां से कूद गया। जब वह नीचे कूदा तो सभी लोग बाहर की तरफ भागे। लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाले छात्र की पहचान शमशेर ग्रेवाल के तौर पर हुई। वह बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र था।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. नरेश सचदेव ने बताया है कि मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे परीक्षा शुरू हुई थी। मृतक छात्र का एनवायर्नमेंटल साइंस (ईवीएस) का एग्जाम था। इस दौरान टीचर को शक हुआ कि शमशेर नकल कर रहा है। जब टीचर ने छात्र की तलाशी ली तो उसके ज्योमेट्री बॉक्स से पर्चियां मिलीं। इसके बाद टीचर शमशेर को एग्जामिनर सुपरिटेंडेंट के पास लेकर गए। वहां छात्र से पूछताछ हुई। शमशेर ने खुद सुपरिंटेंडेंट को बताया कि उसने नकल की है। वह पर्चियां लेकर आया था। यह बात उसने लिखकर भी दी।
घर जाने के लिए बोला था
डायरेक्टर ने बताया कि नकल पकड़े जाने के बाद छात्र को घर जाने के लिए बोल दिया गया। इस दौरान वह एग्जामिनेशन सेंटर से निकलकर कॉलेज के इंजीनियरिंग ब्लॉक की बिल्डिंग में चला गया। वहां से 7वीं मंजिल से उसने छलांग लगा दी, उसे तुरंत डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।