AMRITSAR BREAKING–वकील पर चला दी गई गोलियां……बाल-बाल पत्नी सहित बचाव, सीसीटीवी में वारदात कैद

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

एक वकील पर गोलियां चला दीं गई। वारदात को अंजाम देने वाले 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता  वनीत महाजन अपनी पत्नी सोनिया महाजन के साथ अपने होटल से घर लौट रहे थे। घटना में महाजन और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गये। पुलिस को उनकी कार से चार गोलियां मिलीं जो सामने के शीशे को भेद गईं। उन्होंने कहा कि परेशानी को भांपते हुए वे खुद को बचाने के लिए कार में नीचे झुक गए।


सहायक पुलिस आयुक्त (उत्तर) वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि जांच जारी है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया जा रहा है। वनीत महाजन ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी पत्नी के साथ गोपाल मंदिर गए थे और वहां से बटाला रोड स्थित अपने होटल चले गए। महाजन ने कहा कि वह घर लौट रहे थे तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार 2 लोग उनकी कार के सामने आ गए। उन्होंने कहा कि युवकों ने अपने चेहरे ढके हुए थे और पीछे बैठे व्यक्ति ने पिस्टल निकाल ली। आरोपियों ने कई गोलियां चलाईं जो सामने के शीशे को भेदते हुए कार की सीटों पर लगीं।

100% LikesVS
0% Dislikes