INTERNATIONAL NEWS–किस मंत्री ने इमरान खान को लगाई फटकार…क्या है पूरा विवाद , जानिए, इस खास रिपोर्ट में……..?

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद बढ़ गया है। जिसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर इमरान खान देश में राजनीतिक तनाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए। दरअसल इमरान खान ने बीती 26 मई को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा था कि ‘हर पाकिस्तानी को महमूद उर रहमान आयोग की रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए, तभी पता चलेगा कि असली गद्दार कौन था, जनरल याहया खान या फिर शेख मुजीबुर रहमान।’


साल 1971 में पाकिस्तान की हार के बाद महमूद उर रहमान आयोग का गठन किया गया था, जिसने पाकिस्तान की हार पर अपनी रिपोर्ट दी थी। इमरान खान के इस पोस्ट पर काफी विवाद हुआ और इसे जमकर साझा किया गया। वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई। अब शुक्रवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के संस्थापक देश में तनाव को बढ़ाना चाहते हैं। आसिफ ने इमरान खान को अपना मुंह बंद रखने की सलाह दी ताकि देश में तनाव कुछ कम हो सके।

100% LikesVS
0% Dislikes