वरिष्ठ पत्रकार.दिल्ली।
प्रचंड गर्मी के बीच इस साल के तापमान कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। गर्मी के कारण त्राहिमाम कर रही जनता राहत की आस लगाए बैठी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते 3 महीने में हीट स्ट्रोक के कारण 56 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इकाई- नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के मुताबिक केवल मई (30 मई) में ही 46 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक मार्च से मई के बीच हीट स्ट्रोक के 24,849 संदिग्ध केस रिपोर्ट किए गए। 1 मई से 30 अप्रैल तक 19,189 संदिग्ध हीट स्ट्रोक के मामले सामने आए।