CANADA….इस हादसे में एक परिवार की चली गई 4 जिंदगियां……C.C.T.V में कैद हुई वारदात

वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट।  

कनाडा से अभी-अभी बहुत बुरी खबर सामने आई। वहां पर रहने वाले भारतवंशी 4 पंजाबियों की एक सड़क हादसे में जान चली गई। सभी जान गंवाने वाले पंजाब के जिला फरीदकोट के एक गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। प्राथमिक, जानकारी में सामने आया कि हादसा इतना भयंकर था कि सभी ने एक-एक करके हादसे में तत्काल दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक परिवार के ही सदस्य थे। सूचना मिलने पर परिवार में मातम का माहौल है। शव वहां के सरकारी अस्पताल में रखवा दिए गए। पुलिस ने मामले की जांच हर पहलू से आरंभ कर दी है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में हादसा कैद हो चुका है। इस मामले में किसी अन्य की गिरफ्तारी के बारे पुष्टि नहीं हो पाई। 

जानकारी के अनुसार पिछले 15 साल से कनाडा में रह रहे गांव के सुखवंत सिंह सुख बराड़ अपनी पत्नी राजिंदर कौर, बेटी कमल कौर और साली छिंदर कौर के साथ कनाडा में रहते अपने गांव के शेर सिंह से मिलने जा रहे थे। तभी वे हादसे का शिकार हो गए जिसमें चारों की मौत हो गई। पंजाब में मातम का माहौल है। शव भारत वापस लाने के लिए देश के पीएम से पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है। 

100% LikesVS
0% Dislikes