PUNJAB BREAKING……सरेआम गुंडागर्दी, चल गई गोलियां, क्षेत्र में दहशत का माहौल, जानिए, किस गैंग ने ली जिम्मेदारी

GUNSHOOT SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.डेराबस्सी। 

यहां पर सरेआम गोलियां चलाई गई। मामला, पंजाब के डेराबस्सी शहर से जुड़ा है। वारदात को अंजाम देने वाले 1 मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात नकाबपोश बताए जा रहे है। निजी  डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर एक धमकी का पत्र भी फेंका गया। वारदात का सारा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। फिलहाल, क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात बाद दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। 

जानकारी अनुसार डेराबस्सी पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर में बाद दोपहर मोटरसाइकिल पर आए मुंह ढके दो अज्ञात युवक अपोलो सेंटर में दाखिल हुए। जिसमें एक युवक ने सेंटर की रिसेप्शनिस्ट उषा को एक पर्ची थमाई। जिसमें लिखा था हम कौशल चौधरी गैंग की तरफ से हैं और उनके कहने पर यह काम किया है। अगर आप अपनी सलामती चाहते हो तो दिए गए व्हाट्सएप नंबर द्वारा बात करें। नहीं तो आज एक चली है कल 101 चलेगी। इसको मजाक ना समझे। हालांकि रिसेप्शन ने उस युवक को रोकने की और पूछने की कोशिश भी की लेकिन युवक इतने में सेंटर से बाहर निकला और हवाई फायर कर दूसरे साथी समेत मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।

100% LikesVS
0% Dislikes