PUNJAB…2 अलग-अलग जगह में खुदकुशी….महिला ससुरालियों से तंग आकर भाखड़ा नहर में कूदी….. पैथोलॉजी के छात्र का पंखे से लटकता मिला शव

SUICIDE SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना पटियाला। 

प्रदेश में 2 अलग-अलग जगह में खुदकुशी करने के मामले सामने आए। पहला मामले में महिला ने ससुराल से प्रताड़ित होकर नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। महिला के पिता के बयान पर पति, ससुर,ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया। अन्य मामले में  PAU (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ) में छात्र का शव होस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। मरने वाला छात्र राजस्थान का रहने वाला है।  पैथोलॉजी विभाग में प्रथम स्तर का छात्र बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान रह रहा था। शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। 

संगरूर की रहने वाली एक 32 साल की मृतक महिला के पिता गुरदर्शन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी कमलप्रीत की शादी प्रदीप सिंह के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में प्रदीप सिंह नशा करने लगा गया। इसके बारे में कमलप्रीत ने अपने सास ससुर को बताया तो इन्होंने बेटे को समझाने की बजाय कमलप्रीत कौर के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। 26 जुलाई को कमलप्रीत कौर की ननद अपने मायके घर आई थी। ‌


ननद के भड़काने के बाद कमलप्रीत कौर के ससुराल वालों ने उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वजह से परेशान होकर कमलप्रीत कौर भाखड़ा नहर में कूद गई।
PAU (पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ) में छात्र का शव होस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक छात्र का नाम योगेश है। योगेश पैथोलॉजी विभाग में पहले साल की पढ़ाई करता था। योगेश राजस्थान का रहने वाला है।


जानकारी मुताबिक, कई दिनों से मृतक छात्र योगेश काफी मानसिक दबाव में रह रहा था। मानसिक दबाव में रहने का कारण क्या है, अभी कुछ पता नहीं चल सका हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के मोबाइल डिटेल्स आदि भी पुलिस खंगाल रही है। छात्र की मौत के बाद पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes