SNE NETWORK.LUDJHIANA.
नशा बेचकर बनाई करोडों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया। पुलिस द्वारा गत दिनों नशा तस्कर को नशे की खेप के साथ काबू किया गया था। पूछताछ में नशा तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसने नशे के काम से करोडों की प्रॉपर्टी बनाई है जिसे पुलिस द्वारा सील कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
LUDHIANA के D.C.P जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने DRUG PEDDLER अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत निवासी लुधियाना को बड़ी मात्रा में हेरोइन, पिस्टल, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियार और फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत दबोचा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने नशा बेचकर नशे से कमाए पैसे से करोड़ों की 2 PROPERTY खरीदी।
1000-1210 गज का रिहायशी प्लाट खरीदा
नशा तस्कर अमृतपाल सिंह द्वारा एक रिहायशी मकान 1000 गज का और साथ ही 1210 गज का रिहायशी प्लाट खरीदा था। इसके साथ ही दो महंगी गाड़ियां भी खरीदी। इनकी कुल कीमत 8 करोड़ 41 लाख 85 हजार रूपए है। यह सारी प्रॉपर्टी पुलिस द्वारा SEALकर दी गई है। POLICE ने चेतावनी दी कि जो भी नशा बेचता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कमाई गई प्रॉपर्टी व गाड़ियों को सील कर दिया जाएगा। उनके परिवारिक सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।