NATIONAL NEWS……एम्ब्रेयर विमान SCAM….. HEARING को आगे बढ़ाने से SPECIAL COURT का इनकार

SNE IMAGE

SNE NETWORK.NEW DELHI.

एक SPECIAL COURT ने एम्ब्रेयर विमान सौदे में भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। COURTने कहा है कि इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (C.B.I) का आरोपपत्र आधा अधूरा है।

अदालत ने AGENCY को इस मामले में जांच की स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा कि 4 सप्ताह के भीतर इस रिपोर्ट को विधिवत रूप से प्रेषित किया जाए। सीबीआई के पिछले वर्ष एक जून को हथियारों के सौदागर अरविंद खन्ना, वकील गौतम खैतान और उद्योगपति अनूप गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोप पत्र दायर किया था। कंपनी एम्ब्रेयर को 3 विमानों का सौदा करने के लिए कथित तौर पर 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत का भुगतान किया गया था।

ट्रायल को आगे नहीं बढ़ाया

बीते वर्ष अदालत ने आरोपों को ध्यान में रखते हुए मामले का संज्ञान लिया था। हालांकि, ट्रायल को आगे नहीं बढ़ाया गया। दरअसल, सीबीआई ने अदालत को यह नहीं बताया कि जांच को खत्म करने के लिए कितना और समय चाहिए।

100% LikesVS
0% Dislikes