AMRITSAR….मंत्री जी, पिछले 8 घंटे से बिजली गुल………. नहीं लेने वाला कोई सुध, ऐसे नहीं चाहिए हमें फ्री बिजली

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।


बिजली सप्लाई का पूरे पंजाब में कोई हल नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पंजाब की जनता को फ्री बिजली ( 2 माह 600 यूनिट) देने का दावा कर सत्ता में आई थी। लेकिन, अब यहीं फ्री बिजली कहीं न कहीं लोगों को प्रताड़ना दे रही है। 24 घंटा में सिर्फ तो सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं को आधा समय ही बिजली सप्लाई मिल रही है। कहीं न कहीं बिजली खराब या फिर कट जैसी असुविधा लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है। मामला, पंजाब के जिला अमृतसर के बटाला रोड क्षेत्र से जुड़ा है।


बुधवार की अल सुबह 4 बजे से बिजली खराब पड़ी है, लेकिन, अभी तक उसे ठीक नहीं किया गया। रोष में लोगों ने पंजाब के बिजली मंत्री से कहा कि हमें ऐसी बिल्कुल फ्री बिजली नहीं चाहिए, इससे अच्छा तो हम पहले ठीक थे, जब बिल अदा करने से बिजली को पूर्ण सप्लाई मिलती थी। उधर, विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात बारिश की वजह से बिजली केबल बाक्स खराब हो चुका है। ठीक किया जा रहा है।

इस समय पंजाब की जनता के लिए सबसे बड़ा अहम मुद्दा बिजली बन चुका है। प्रदेश में बिजली सप्लाई लोगों तक पूर्ण तौर पर नहीं पहुंच रही है। प्रतिदिन कट या फिर बिजली खराब हो जाना आम बात बन चुकी है। यह समस्या तब हो रही है जब आप के बिजली मंत्री जनता के बीच सार्वजनिक तौर पर बयान दे रहे है कि पंजाब में बिजली सप्लाई देने में प्रथम स्थान पर आ चुका है। उधर, विपक्ष आप के इस दावे को झूठा करार दे रहा है। उनके मुताबिक, लोगों को सरासर बेवकूफ बनाया जा रहा है। बिजली का पंजाब में बुरा हाल है। भगवंत मान तथा उनके मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। कम से कम झूठ तो नहीं जनता के समक्ष बोलना चाहिए। सदन में इस मुद्दे को उठाने का रोडमैप तैयार कर लिया गया।

बिजली कट तथा खराब में बटाला रोड क्षेत्र सबसे प्रभावित

जांच पड़ताल तथा अब तक लोगों की शिकायतों से यह जानकारी सामने निकल आ रही है कि पंजाब के अमृतसर क्षेत्र का बटाला रोड बिजली कट तथा खराब रहने में प्रथम प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। लोगों में हाहाकार मची रहती है। बिजली के बिना लोगों का रहना सबसे मुश्किल हो जाता है, जबकि, विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी हमेशा ही शिकायत को हल्के में लेते है। इस तरह के आरोप बिजली उपभोक्ताओं ने लगाए। उनके मुताबिक, उनकी फरियाद को हमेशा ही नजरअंदाज कर दिया जाता है। कई बार शिकायत की जाती है लेकिन उस पर अमल बिल्कुल ही नहीं किया जाता है। उन्होंने बिजली मंत्री से सवाल करते कहा कि क्या यहीं आपने पंजाब की जनता से वादा किया था । आपने तो जनता से निर्विघ्न बिजली देने का वादा किया था, अब कहां है, क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है, क्या, इसलिए पंजाब की जनता ने आपको एक-एक मत देकर सत्ता में बिठाया था कि बाद में आप इस वादे से मुकर जाए।

ये 2 बिजली ट्रांसफार्मर, लोगों के लिए आफत

पिछले कुछ साल से अमृतसर के पवन नगर क्षेत्र में 2 बिजली ट्रांसफार्मर, लोगों के लिए आफत बन चुके है। पता चला है कि बिजली विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने घूस लेकर अवैध कालोनी वालों को सप्लाई दे रहे है। जांच पड़ताल में सामने आया कि यह कालोनी बिल्कुल अवैध है। कई बार निगम ने इसमें अनियमितता पाए जाने पर अपनी जेसीबी चलाई थी। पता चला कि इस कालोनी का नक्शा पास करने से लेकर बिजली सप्लाई देने में सरकार के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का अहम रोल रहा है। इन्हीं, बिजली ट्रांसफार्मर में धमाका होना आम बात है। पास में रिहायशी इमारत को काफी खतरा बना रहता है, लेकिन, घूस इसका समाधान करने में बिल्कुल चिंतित नहीं है।

कुछ अनसुलझे सवाल

बारिश मंगलवार रात 9 बजे समाप्त हो गई। तो ऐसे में बिजली का बाक्स अल सुबह क्यों खराब हुआ। देर रात क्या बिजली कर्मचारी इस बात का इंतजार करते रहे कि जब तक पूरा खराब नहीं हो जाता , तब तक वे मूकदर्शक बने रहें। या फिर जानबूझकर इस समस्या को हल्के में लिया गया। रात की ड्युटी में कौन-कौन अधिकारी या कर्मचारी था, उन सबके खिलाफ जांच तो बनती है। अगर जांच की जाए तो सच्चाई भी सामने आ जाएगी।

अभी आ जाएगी बिजली, यह है प्रमुख कारण

पीएसपीसीएल के जेई विशाल कुमार ने बताया कि देर रात बटाला रोड के अहम केबल बाक्स में बारिश का पानी घुस गया। यहां से कई क्षेत्र की बिजली सप्लाई होती है। सुबह से ठीक करने में लगे है। जल्द ही ठीक हो जाएगा। बिजली सप्लाई आरंभ कर दी जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes