BIG NEWS…सुखबीर बादल तनखाईया घोषित, 5 सिंह साहिबों का सर्वसम्मति निर्णय

SNE NETWORK.AMRITSAR/CHANDIGARH.


श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर सिंह बादल को तनखाईया घोषित कर दिया है। उन्हें पंथक गलतियों के कारण दोषी एलान कर दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब के 5 सिंह साहिबों दवारा यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


5 सिंह साहिबों ने कहा कि सुखबीर बादल ने उप मुख्यमंत्री व अकली दल के अध्यक्ष रहते हुए कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे पंथक की छवि को काफी नुकसान पहुंचा। शिरोमणि अकाली दल की हालत बहुत पतली हो गई। इसलिए उनके सहयोगी सिख कैबिनेट मंत्री जो 2007 से 2017 तक सरकार में मौजूद रहे है को भी इस संबंध में 15 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। तब तक सुखबीर सिंह बादल अपने सहयोगियों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब की उपस्थिति में वह तनखाईया रहेंगे।
अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से जो भी आदेश आएगा, शिरोमणि अकाली दल उस आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करेगा।

100% LikesVS
0% Dislikes