INTERNATIONAL DESK…..चिली के विदेश मंत्री दौरे पर भारत, व्यापार पर हुई खास चर्चा

SNE NETWORK.INTERNATIONAL DESK.


चिली के विदेश मंत्री अल्बर्टो वैन क्लवरेन के भारत दौरे पर है। इस बीच दोनों देशों के संबंधों को लेकर विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। वैन क्लावरेन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर 27 से 31 अगस्त तक भारत का दौरा किया।


जयशंकर और वैन क्लावरेन ने 28 अगस्त को भारत-चिली संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की। उन्होंने व्यापार मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और चिली-भारत कृषि सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक व्याख्यान भी दिया। बैठक में दोनों मंत्रियों ने व्यापार, कृषि, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। गोयल और वैन क्लावरेन ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर चर्चा की। वैन क्लावरेन ने जेएनयू में चिली की विदेश नीति पर व्याख्यान दिया।

वैन क्लावरेन ने मुंबई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) मसाला बाजार का भी दौरा किया और चिली वाइन-टेस्टिंग इवेंट में भाग लिया। उन्होंने चिली को भारतीय फिल्म निर्माण के लिए संभावित स्थान के रूप में पेश किया।

100% LikesVS
0% Dislikes