PUNJAB….COLD-DRINK VAN में आया करंट, महिला की हुई तड़प-तड़प कर मौत

DEATH WOMAN BY SNE IMAGE

SNE NETWORK.KHANNA/LUDHIANA.


कोल्ड ड्रिंक वैन से करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नीलों खुर्द की रहने वाली 55 वर्षीय गुरमीत कौर के तौर पर हुई है। मामला, पुलिस जिला खन्ना के थाना समराला अधीन आते कोट गंगूराय गांव का बताया जा रहा है

गुरमीत कौर अपने गांव नीलो खुर्द से गांव कोट गंगू राय में मेले में माथा टेकने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची थी। मृतका के बेटे अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी मां का हाथ कोल्ड ड्रिंक वैन से छू गया, जिससे कोल्ड ड्रिंक वैन से करंट लग गया और गुरमीत कौर की मौत हो गई। उन्होंने वैन मालिक खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

100% LikesVS
0% Dislikes