SNE NETWORK.MOHALI.
मुथूट फाइनेंस को अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट का पूरा प्रयास किया लेकिन नकाम रहें। समय पर चेतावनी हूटर बज गया तो वारदात को अंजाम देने वाले तुरंत भाग गए। CCTV CAMERA में वारदात को अंजाम देने वालो की तस्वीरें कैद हो चुकी है। पुलिस जाँच में जुट चुकी है। आरोपी अपने साथ गैस वैल्डिंग सिलेंडर तक लेकर आए थे। मामला , पंजाब के जिला मोहाली से जुड़ा है ।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना रात ढाई बजे की है। आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ मुथुट फाइनेंस के पास पहुंचें। मुथुट फाइनेंस के साथ लगते शोरूम में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। ऐसे में आरोपी पहले दीवार फांदकर खाली शोरूम गए। इसके बाद उन्होंने उसकी दीवार तोड़कर एक सुरंग बनाकर मुथुट फाइनेंस में जाने की कोशिश की। जैसे ही वह वहां पर वारदात को अंजाम देने में जुटे थे। इस दौरान शाखा का हूटर बज गया। साथ ही पूरे इलाका अलर्ट हो गया। दूसरी तरफ इसी सूचना शाखा के अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत फेज-1 में सूचित किया। 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई। लेकिन जब तक आरोपी भाग चुके थे। हालांकि आरोपी किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।