SNE NETWORK.AMRITSAR.
रंगदारी मांगने के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के अमृतसर में सामने आया है। यहां रियल एस्टेट का कारोबार करने वाले कारोबारी से गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के नाम पर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है। अमृतसर निवासी कमल बोरी नाम के व्यक्ति से गैंगस्टर व आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
अमृतसर के रामतीर्थ रोड के 25 न्यू अनमोल एन्क्लेव निवासी कमल कुमार उर्फ बोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा ने उसे धमकियां दी है कि अगर यह रकम उसे नहीं दी तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा।
कमल बोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रियल एस्टेट का काम करता है। 13 सितंबर को उसके मोबाइल पर रात 8:59 बजे 447984070279 से वॉट्सएप कॉल आई। उसने फोन उठाया तो सामने से आवाज आई कि मैं रिंदा बोल रहा हूं। उसने कहा कि जब से मोहाली में बड़ा कांड किया है, तब से उसके गुर्गे पैसे से तंग परेशान हुए पड़े हैं। उसके गुर्गों को पैसों की जरूरत है और उनकी इस जरूरत के लिए मदद के तौर पर उन्हें एक करोड़ रुपये दे दो। कमल बोरी ने कहा कि उसने फोन करने वाले से काफी मिन्नतें की और अपनी मजबूरियां बताते हुए कहा कि वह एक करोड़ रुपये नहीं दे पाएगा, लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।