PUNJAB—CONGRESS के इस वरिष्ठ नेता की E.D ने संपत्ति की जब्त, जानें , कितने करोड़ का है मालिक

FILE PHOTO

SNE NETWORK.LUDHIANA.

पंजाब में दो हजार करोड़ के टेंडर घोटाला मामले में ईडी ने कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के करीबी राजदीप सिंह नागरा की 22.78 करोड़ रुपये की अच-अचल संपत्ति जब्त की।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लुधियाना, मोहाली और खन्ना में एक घर, शॉपिंग काम्पलेक्स और अन्य अचल संपत्तियां अटैच की। अचल संपत्तियों में ईडी ने एफडीआर, सोने के गहने, बूलियंस और बैंक अकाउंट की संपत्ति अटैच की है। इन संपत्तियों की कुल कीमत 22.78 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जोकि टेंडर घोटाले की रकम से तैयार की गई थी। ईडी की टीम पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू और राजदीप सिंह नागरा के करीबीयों और उन कॉन्ट्रैक्टरों की कुंडली खंगाल रही है, जिनके जरिए टेंडर के घोटाले की रकम को ब्लैक से व्हाइट किया गया।


बता दें राजदीप सिंह नागरा को ईडी की टीम ने बीते 5 सितंबर को लुधियाना से दबोचा था, रिमांड के दौरान टीम को घोटाले के पैसे से तैयार की संपत्तियों के बारे में पता चला।

100% LikesVS
0% Dislikes