AMRITSAR BREAKING….इस हादसे ने छीन ली 3 जवान जिंदगीयां….खौफनाक मंजर से परिवार गया सदमे में….

ACCIDENT IMAGE BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

यहां पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 जवान जिंदगीयां टली गई। दुर्घटना जिला तरनतारन के नूर दी अड्डा इलाके के पास हुई है। हादसा रविवार की देर रात्रि का बताया जा रहा है। सभी गोइंदवाल साहिब से माथा टेक कर बाइक पर सवार होकर वापस अमृतसर लौट रहे थे। मरने वालों की पहचान गांव गुमानपुरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह, सौरव और विजय कुमार के तौर पर हुई है। मरने वालों की आयु 18-25 के बीच बताई जा रही है। सभी शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिए हैं। वहीं इस हादसे में घायलों होने वालों की पहचान जीरा निवासी नवप्रीत सिंह, इंद्रजीत और मोहित है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक गुरप्रीत के पिता जयमल सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मेहनत मजदूरी करता था। मृतक सौरव और विजय कुमार उनके बेटे के दोस्त थे। अकसर वह तीनों अपनी बाइक पर सवार किसी न किसी धार्मिक स्थल को जाते रहते थे। रविवार को भी तीनों बाइक पर सवार हो कर बाबा बुड्ढा साहिब के लिए निकले थे। रात आठ बजे के करीब उनकी गुरप्रीत सिंह से फोन पर बात हुई थी। गुरप्रीत ने उन्होंने बताया था कि वे गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक कर तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने जा रहे हैं। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे किसी ने उनके बेटे के नंबर से उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे की बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। गुरप्रीत सिंह, सौरव और विजय कुमार गंभीर घायल हो गए। तीन को अस्पताल में पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ जिस बाइक से हादसा हुआ। उसके चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes