BREAKING NEWS….आग से यह फैक्ट्री धू-धू कर जली…….करोड़ों की जैकेट जलकर राख, राहत कार्य जारी

FIRE SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

यहां पर एक फैक्टरी में भयंकर आग लग चुकी है। मामला, लुधियाना के गांव सत्तोवाल में स्थित एक जैकेट फैक्ट्री से जुड़ा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि करोड़ों की जैकेट जलकर राख हो गई। आग लगने की वजह तारों के शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया है। उनके मुताबिक, जांच के उपरांत स्पष्ट हो पाएगा। राहत के लिए पुलिस , प्रशासन तथा दमकल विभाग की कई टीमें पहुंच चुकी है। घटनाक्रम, रात 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है। 

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सत्तोवाल में स्थित जैकेट निर्मित फैक्ट्री में भयंकर आग लगने का पता चला। तत्काल दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां रवाना कर दी। भीतर सैंकड़ों श्रमिक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी को एक-एक करके राहत टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया। किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए पिछले 3 घंटा से टीम जुटी है। आस पास के लोग भी राहत टीम का सहयोग कर रहे हैं। पता चला है कि आग ठंडा होने में वक्त लग सकता है। 

….ऐसे आग लगने की जताई जा रही संभावना

जांच-पड़ताल करने वाली टीम ने बताया कि उन्हें प्राथमिक तौर पर पता चला है कि आग की वजह शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। फैक्ट्री में जैकेट बनाने का काम जारी था। कपड़े की वजह से आग ने एकदम भयंकर रूप धारण कर लिया। पता चलने पर दमकल विभाग, पुलिस तथा सिविल प्रशासन की अलग-अलग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई । इस आग में अब तक फैक्ट्री संचालक का करोड़ो रुपए का नुकसान हो चुका है। 

100% LikesVS
0% Dislikes