BATALA….सोचिएं, 2 हजार के लिए कैसे बेच दिया सिपाही ने अपना ईमान

Bribe Punjab Police

विकास कौड़ा.बटाला (गुरदासपुर)।

रिश्वतखोरी तथा बेगुणाओं को झूठ केस में फंसाना हों तो जिला बटाला पुलिस की उदाहरण एकदम स्टीक बैठती है। लेकिन, अब इन भ्रष्ट अधिकारियों से लेकर पुलिस के सिपाही तक विजिलेंस की नजर काफी तीखी हो चुकी है। ताजा मामला बटाला से आया है, यहां पर एक सिपाही को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेश कर दिया गया है। 2 दिन के लिए विजिलेंस की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी मंगलवार की देर सायं को हुई। इस बात की पुष्टि, विजिलेंस ब्यूरों के शीर्ष प्रवक्ता ने की। 

क्या था पूरा मामला, जानिए, इस खास रिपोर्ट में….

बताया जा रहा है कि कथित रिश्वतखोर सिपाही पुलिस चौकी दयालगढ़ में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। मामला विजिलेंस टीम के पास पहुंचा तो उन्होंने शिकायत के आधार पर उसे पकड़ने के लिए ट्रैप लगा दिया। तभी उसे 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 


जानें, कौन था शिकायतकर्ता


विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गांव कोट करम चंद, डेरा रोड, बटाला निवासी दलजीत सिंह ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने  बताया कि उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कांस्टेबल ने तलाशी के दौरान शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन कब्जे में लिया था। मोबाइल को वापस करने के बदले कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह ने उससे 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

100% LikesVS
0% Dislikes