वरिष्ठ पत्रकार.फगवाड़ा।
यहां पर हालात काफी खराब हो चुके हैं। क्योंकि, किसानों संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर टीकरी बार्डर जैसे हालात बना दिए है। रोड चारों तरफ से जाम कर दिया गया। आवाजाई एकदम से बद पड़ गई है। लोग तथा वाहन चालक भी परेशान हो रहे है। सड़क पर विरोध के साथ-साथ किसानों ने लंगर की व्यवस्था तक भी कर दी है। प्रशासन के शीर्ष अधिकारी इन्हें मनाने के लिए पहुंचे तो आवश्य लेकिन, उनकी एक नहीं चली और वापस ही लौटना पड़ा है।
जानें, किस जगह है ये हालात
दरअसल, किसानों के विरोध की वजह से फगवाड़ा में टीकरी और शंभू बॉर्डर जैसे हालात बनने लगे हैं। सूबे में धान की सुचारू खरीद न होने पर परेशान भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) का सोमवार से शुरू हुआ पक्का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। मंडियों में धान की लिफ्टिंग न होने के कारण हजारों किसान धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर सड़कों पर डटे हैं। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल और एसएसपी वत्सला गुप्ता ने एसडीएम कार्यालय में किसान नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। किसानों ने जीटी रोड पर धरना लगाया है। यहां दिन में लंगर भी लगाया।
लोग किसानों को रहे कोसते
किसान नेताओं ने त्योहारी सीजन को देखते हुए जनता की सुविधा के लिए जीटी रोड का कुछ हिस्सा खोल दिया, लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि सड़क की चौड़ाई कम हो जाने से यातायात अवरुद्ध रहा और ट्रैफिक जाम लगा रहा। लोग किसानों और सरकार दोनों को कोसते रहे। राहगीरों ने कहा कि किसानों का भी अब यह रोज का ही धंधा बन गया है कि जब मन करता है रोड जाम कर देते हैं।