वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
अभी अभी पंजाब के सबसे बड़े शहर अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक महिला जिंदा जलाकर उसके शव को सुनसान जगह फेंक दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वारदात स्थल शहर के रेलवे कालोनी की बताई जा रही है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अभी तक इस वारदात के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने हर पहलू पर बारीकी से अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी। पता चला है कि इस वारदात की इतलाह सैर करने वाले एक राहगीर ने पुलिस को दी।
अमृतसर के रेलवे कॉलोनी बी ब्लॉक, नैया वाला मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह उस समय खौफ फैल गया, जब एक महिला का शव कचरे के ढेर पास पाया गया। प्रारंभिक जांच आरंभ हुई तो सामने आया कि किसी ने उसे जिंदा जलाकर यहां पर फेंक दिया। किसी सैर करने वाले राहगीर का ध्यान पड़ा तो उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर वारदात की जानकारी दी। संबंधित थाना पुलिस के प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
एक पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि शव के बारे अभी तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल हर पहलू पर आरंभ कर दी। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है। शायद वारदात को अंजाम देने वाले का चेहरा सामने आ जाए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जल्द मामला सुलझाने का दावा किया जा रहा है।