BIG REPORT…..PUNJAB को दहलाने की फिराक नाकाम….निकला MP अमृतपाल का करीबी

AMRITPAL JAIL PHOTO (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।  

खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल के मुख्य सहयोगी सहित 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि वह अवैध हथियार व नशा तस्करी, जबरन वसूली करते है।  आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव हैबोवाल होशियारपुर, गुरभज सिंह निवासी गांव गुडारा फिरोजपुर, सतिंदर सिंह उर्फ काला निवासी गांव फलाही होशियारपुर और भरत उर्फ भाऊ निवासी मोहल्ला पट्टी तरनतारन के तौर पर हुई।


पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह रैकेट राज्य में सक्रिय था और कानून व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहा था। जांच में पता चला कि उन्होंने राज्य के विभिन्न हिस्सों में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। इन लोगों के बीच फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज से पता चलता है कि वे अपने विरोधियों को निशाना बना रहे थे और लक्षित साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना न्यू बारादरी जालंधर में 25-54-59 आर्म्स एक्ट 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इनके पास से 12 बोर के 10 कारतूस, 315 बोर के आठ कारतूस और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच की जा रही है ।

50% LikesVS
50% Dislikes