LUDHIANA BREAKING….यह घोसखोर अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा….इस मामले से जुड़े है तार

BRIBE SNE NEWS IMAGE (BY SOCIAL MEDIA)

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

एक घूसखोर अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी गुरदीप सिंह निगम विभाग में कार्यरत है। आरोप है कि पंचायत चुनाव दौरान सरपंच प्रत्याशी से रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के पैसों सहित उसे विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सौदा 5 हजार में तय हो गया। पता चला है कि कथित अपराधी अधिकारी के खिलाफ पूर्व में भी रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस के पास आई थी। तब शिकायतकर्ता अपनी शिकायत से पीछे हट गया था। हालांकि, इस बात की विजिलेंस ने कोई पुष्टि नहीं की। वीरवार को अपराधी अदालत में पेश किया जा सकता है। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना शहर से जुड़ा है। 

.….यह था पूरा मामला 

विजिलेंस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव दौरान गुरदीप नामक निगम अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत आई। शिकायत पंचायत चुनाव के सरपंच प्रत्याशी अमन चंडोक ने की। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि चुनाव में अधिकारी ने फोन कर उनसे 10 हजार की रिश्वत की मांग की। इसके लिए बार-बार फोन कर मांग कर रहा था। टीम ने बुधवार की देर सायं ट्रैप लगाकर अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

100% LikesVS
0% Dislikes