PUNJAB BREAKING……’TERRORIST LADDI, ही था इस ‘PLANING’ के पीछे….हिंदू नेताओं को डराना था इनका मकसद….पकड़े गए कथित अपराधियों ने कबूला ये बड़ा राज

PETROL BOMB BLAST SNE NEWS IMAGE (BY SOCIAL MEDIA)

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

पंजाब के इस शहर से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पंजाब पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस टीम की मदद से उन 4 कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पिछले दिनों पंजाब के हिंदू नेताओं के आवास बाहर पेट्रोल बम से हमला किया था। बताया जा रहा है इन दोनों वारदातों के पीछे बब्बर खालसा आतंकी हरकीरत सिंह लाडी का हाथ था। पकड़े गए कथित अपराधियों ने पूछताछ में इस बात को कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी जिला नवांशहर के एक क्षेत्र से हुई। बताया जा रहा है कि इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है। इस मामले में कथित अपराधियों को विदेश से फंडिंग भी हुई। अपराधियों की पहचान जसविंदर सिंह, रविंदर पाल सिंह, अनिल और मनीष के रूप में हुई है, जबकि आरोपियों का साथी लवप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों शिवसेना नेताओं के घर पर सेम तरीके से हमला किया गया था। जिससे साफ था कि उन्हें डराने और शिवसेना नेताओं पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। हमला होने के बाद पुलिस ने दोनों इलाकों से सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो बाइक सेम लगी और नंबर भी सेम ही थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और गिरफ्तार किया।

Close up of male hands in bracelets behind back


पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मनीष विदेश में बैठे कट्टरपंथी और बब्बर खालसा के आतंकी हरकिरत सिंह लाडी के संपर्क में था। जिसके बाद लाडी के कहने पर ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई और चारों आरोपियों को अपने साथ मिलाया। सभी को मोटे पैसे का ऑफर मिला था। आरोपियों ने आतंकी लाडी के कहने पर ही प्लानिंग बनाकर पहले रेकी की और उसके बाद पहले योगेश बक्शी तथा शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना के घर की रेकी की। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

100% LikesVS
0% Dislikes