CANADA में पकड़ी सबसे बड़ी खेप का लिंक पंजाब के इस हिस्से से…..जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Close up of male hands in bracelets behind back

SNE NETWORK.JALHANDAR/CHANDIGARH.

कनाडा में बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में केस का मुख्य आरोपी जालंधर के अलावलपुर के रहने वाले गगनप्रीत सिंह रंधावा को बनाया गया है। कनाडा में सील की फैक्ट्री में ड्रग्स कार्टेल द्वारा किया जा रहा था। वहीं, कनाडा में गिरफ्तार मुख्य आरोपी भी भारतीय मूल का गगनप्रीत रंधावा था।

DRUG LAB AT CANADA…2

कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग्स लैब का रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इसमें भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। साथ ही भारतीय मूल के गगनप्रीत को इस मामले का किंगपिन बताकर गिरफ्तार किया गया था। क्राइम सीन से कनाडा पुलिस को करीब 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकीन, 15 किलोग्राम MDMA, 6 किलो भांग और 50 हजार कनाडाई डॉलर मिले थे।

100% LikesVS
0% Dislikes