SNE NETWORK.LUDHIANA.
नशेड़ी युवक ने अपने घर को आग लगा दी। वह अपनी मां से नशा (चिट्टा) खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था। लोगों ने आरोपी युवक की मां को मुश्किल से बाहर निकाला। घटना पंजाब के लुधियाना के हलवारा की है। आग लगने से घर का सामान जैसे फ्रीज, एसी, एलईडी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है।
हलवारा के गांव अकालगढ़ कलां में नशा खरीदने के लिए रुपये न होने की वजह से परेशान युवक ने अपने घर को आग लगा दी। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा और मुल्लांपुर दाखा से दमकल विभाग के कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आरोपी को सुधार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।