वरिष्ठ पत्रकार.जगराओं (लुधियाना)।
सड़कों और चौराहों पर खड़ी रेहड़ियों पर चलने वाले ओपन बार में शराब पीने वाले कुछ युवकों ने गुंडागर्दी का नंगा दिखाया। झगड़ा रोकने वाले नरूला स्टूडियो के मालिक की दुकान पर भी तोड़फोड़ करते हुए कार का शीशा तोड़ दिया। जिसे लेकर स्टूडियो मालिक दिवांशु द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने दर्जन भर से ऊपर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुष्टि नहीं हो पाई। क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है। इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। गुंडागर्दी का स्पष्ट कारण अभी तक चल नहीं पाया है। घटनाक्रम की सभी तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है।
जानकारी देते हुए नरूला स्टूडियो के मालिक दिवांशु ने बताया कि रेलवे पुल के नीचे ही उनका स्टूडियो है। दुकान के बाहर कुछ अंडा-मीट की रेहड़ियां लगती हैं, जिन पर सूरज ढलते ही ओपन बार शुरू हो जाता है। इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार की रात को रेहड़ियों पर शराब पीने के बाद कुछ युवक आपस में इस कदर झगडा करने लगे कि तलवारें तक बाहर निकाल ली। इसे उन्होंने जब युवकों से जब झगड़ा न करने की बात कही तो आरोपी उल्टे उसे ही धमकियां देने लग गए। जिसके बाद उसने जब युवकों की वीडियो बनानी चाही तो एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी। उसने डरते हुए दुकान का शटर बंद कर वह अपना काम करने लगे, लेकिन करीब 12 बजे कुछ युवकों ने उनके शटर पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी।
दुकान के बाहर रखे गमले, सीसीटीवी कैमरों समेत गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने डरते हुए दुकान के अंदर से ही पुलिस को फिर फोन किया। पुलिस के आने के बाद ही वह दुकान से बाहर निकले। जिसके बाद थाना सिटी की पुलिस मौके पर आई और लिखित शिकायत दी गई।
थाना सिटी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इतना पता चला है कि शराब के नशे में रेहड़ी वाले और कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे। जिसकी वीडियो दुकान मालिक द्वारा बनाने को लेकर हमला किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे। गुंडागर्दी शहर में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।