वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
यहां से एक खबर सामने आ रही है। खबर सड़क दुर्घटना को लेकर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक सब्जी से भरा मिनी ट्रक पलट गया। प्राथमिक जांच में घनी धुंध होने की वजह से यह सड़क दुर्घटना होने की बात सामने आई। मौके पर पुलिस तथा प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। गनीमत रहा है कि किसी प्रकार से कोई जन क्षति नहीं हुई। पता चला है कि हादसा कपूरथला के सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी का है। यह ट्रक सब्जी लेकर मलेरकोटला जा रहा था। पता चला है कि अन्य वाहन चालक की मदद से उक्त सब्जियों को लाद कर मलेरकोटला लाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि एक प्रशासन के अधिकारी ने की।
..कैसे हुआ हादसा….कौन सी थी वो वजह
ट्रक ड्राइवर मोहम्मद कानीत वासी मलेरकोटला ने बताया कि वह अपने ट्रक नंबर PB13-AR-6107 में सब्जियां लाद कर सुल्तानपुर लोधी से मलेरकोटला जा रहा था। गहरी धुंध के कारण साइड से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उसका ट्रक पलट गया। और सारी सब्जियों बिखर गई। हालांकि हादसे में उसने बड़ी मुश्किल से बाहर निकल कर अपने आप को बचाया है। फिलहाल सब्जी का सारा बड़ी मुश्किल से इकट्ठा कर लिया। किसी अन्य वाहन की मदद से सब्जियों को लादकर वह मलेरकोटला के लिए रवाना हो रहे है।