यह VIRUL-VIDEO बनी बड़ी चर्चा……ऐसा क्या है, उसमें..पढ़े, इस खास रिपोर्ट में….?

PM MODI WITH KEJRIWAL JOINT IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क।

गुरुवार को एक सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो बड़ी चर्चा का विषय बन गया। ऐसा , इसलिए क्योंकि वीडियो देश की राजनीति के साथ जुड़ी थी। इस वीडियो के देखने के बाद कई प्रकार के लाइक तथा केमेंट सामने आने लगे। इस वीडियो में देश के प्रधानमंत्री दिल्ली की सियासत के बारे संबोधन कर रहे है, तभी अरविंद केजरीवाल कहते है कि ये बीजेपी वाले दिल्ली में फ्री सब कुछ बंद करने वाले है। वीडियो लगभग डेढ़ मिनट का है। 

वायरल वीडियो में क्या है

वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री दिल्ली की सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद केजरीवाल इस बात का दावा करते दिखाई दे रहे है कि दिल्ली में पानी, बिजली, शिक्षा जैसी सुविधा को बंद करना चाहते है। इन सबको वीडियो में दर्शाया गया। दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी अपने किले को बचाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है, जबकि, इस बार भाजपा दिल्ली की सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगी रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री जैसे चेहरे को भी प्रचार के लिए उतार दिया। अब देखना होगा कि ये चेहरे दिल्ली की जनता पर क्या कमाल कर देखाते है, क्योंकि, इस बार दिल्ली की जनता वोट किस और जाने वाला किसे को कुछ नहीं पता चल रहा है। 

67% LikesVS
33% Dislikes