11 वर्षीय बच्ची को लगी गोली..छत पर देख रही थी पतंग

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

एक 11 वर्षीय बच्ची के सिर पर हवाई फायर लग गया। घायल अवस्था में बच्ची को सिविल अस्पताल में दाखिल कर लिया गया। फिलहाल थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इलाके की कई छतों को पुलिस ने खंगाला। मामला,  पंजाब के लुधियाना में आज न्यू माधोपुरी गली नंबर 3 का बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है। जिनकी छतों पर कैमरे लगी है। घायल बच्ची की पहचान आयिशाना के रूप में हुई है।


बच्चे के पिता नासिर आलम ने कहा कि हमारा परिवार कढ़ाई का काम करता है। बेटी आयिशाना खाना खाकर छत पर मां के साथ पतंगबाजी देखने के लिए घर गई। करीब साढ़े 12 बजे जनरेटर के नजदीक बने कमरे में पतंग उड़ाने गई थी तभी अचानक सिर पर कोई तीखी चीज लगी। आयिशाना ने मां को दिखाया कि सिर में कुछ लगा है। खून बहता देख तुरंत आयिशाना को नजदीक क्लिनिक में ले जाया गया। डॉक्टर ने तुरंत उपचार कर आयिशाना के सिर से गोली निकाली और तुरंत सिविल अस्पताल भेजा। परिवार ने आशियाना के सिर से निकली गोली तुरंत थाना सुंदर नगर में जमा करवाई। 


वहीं दूसरी तरफ ACP दविंदर चौधरी और थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ जसबीर सिंह न्यू सुंदर नगर में पहुंची। पुलिस ने पूरा इलाका खंगाला। करीब 8 से 10 छतों को पुलिस अधिकारियों ने चेक किया। पतंगबाजी और डीजे चला रहे युवकों की भी पुलिस ने जांच की। पुलिस इस केस में इलाके में जिन लोगों को पिस्टल अलाट किए है उनका रिकॉर्ड खंगाल रही है। इलाके में जो अपराधी किस्म के लोग है उनका रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुलिस के पास इलाके के कई गैंगस्टरों की सूची भी है जिन पर अवैध असले के मामले है उनकी भी सूची निकलवाई जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes