आदित्य बख्शी.होशियारपुर।
यहां पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के 3 सदस्यों की जान चली गई। हादसा, पंजाब के जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टां में हुआ। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि टैंकर ने विपरीत दिशा में आकर कार को टक्कर मारी। कार के परखच्चे उड़ गए। चालक टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक नवांशहर के एक गांव के रहने वाले है। यहां पर कार सवार होकर किसी रिश्तेदार की शादी समारोह अटैंड कर वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने तीनों के शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। हादसा रविवार की देर सायं का बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को हादसे के बारे पुलिस ने सूचना दे दी। इस बात की पुष्टि, जांच पड़ताल करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने दी।
क्या था मामला, इस रिपोर्ट में समझिए
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बिल्कुल सही दिशा और नियंत्रित तरीके से आ रही थी। तभी एक विपरीत दिशा में तेज आ रहे टैंकर चालक ने टक्कर मार दी। खुद टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। बड़ी मुश्किल से एक परिवार के 3 सदस्यों को बाहर निकाला गया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि, बेटी और उसके पिता को एंबुलेंस की मदद से बंगा के अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान शहीद भगत सिंह नगर के बलाचौर के गांव मानेवाल के निवासी गुरनाम सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह (45), गुरनाम सिंह पत्नी वरिंदर कौर (42) व बेटी सीरत (7) के तौर पर हुई। वह शादी समारोह से वापस कार सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
जानिए, पुलिस ने क्या कार्रवाई की
पुलिस चौकी सैला खुर्द के एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चालक के खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई कर दी गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा से चालक का पता लगाया जा रहा है।