यह हाल है PUNJAB POLICE पुलिस का..2 बदमाशों ने पुलिस को उलझाया बातों में…फिर हो गए फरार

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

यह हाल पंजाब पुलिस का, अब कुख्यात बदमाश पुलिस हिरासत में फरार होने लग पड़े है। ताजा मामला, पंजाब के शहर लुधियाना से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश पुलिस को बातों में उलझ कर फरार हो गए। उन्हें 109 के कलंदरा में पुलिस ने पकड़ा था। कथित अपराधियों की पहचान लवप्रीत सिंह व कमलवीर सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया। 

क्या था मामला..किस अपराध में पकड़ा था, जानिए, इस रिपोर्ट में…?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों लुटेरों को लूटपाट के मामले में जमालपुर के इलाके से दबोचा था। आज मेडिकल चेकअप करवाने के लिए 2 पुलिस कर्मचारियों के साथ आए थे। अचानक से बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझा लिया और धक्का देकर भाग गए। पुलिस कर्मचारियों ने अस्पताल सहित कई इलाकों का चप्पा-चप्पा खंगाल लिया, लेकिन अभी दोनों अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes