KAPURTHALA BREAKING…पीड़ित ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, दोस्त के साथ मिल रचा ड्रामा, अब है सलाखों के पीछे

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

कपूरथला के ढिलवां क्षेत्र में बीते शनिवार को एक कार सवार व्यक्ति से 3 बाइक सवारों द्वारा 4 लाख रूपये की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी देते हुए एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि लूट की घटना में पीड़ित ही मास्टर माइंड है, उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 4 लाख रूपये हड़पने की योजना बनाई और लूट का ड्रामा रच दिया। वही पुलिस ने उसके साथी दोस्त को काबू कर लिया है। और आरोपी से 3 लाख 85 हज़ार बरामद भी हो गए है। 

बार-बार बयान पलटने से पुलिस हुआ था संदेह

बता दे कि ढिलवां क्षेत्र में 25 जनवरी को रइया वासी गुरमीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह के साथ 3 बाइक सवारों दवारा 4 लाख की लूट करने का मामला सामने आया था। जिसमे ढिलवां पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू की थी। हालाँकि पीड़ित के बार बार अलग अलग ब्यान देने के चलते पुलिस को शुरू से ही संदेह था। 

दोस्त ने उगला था सारा सच

SP D सरबजीत राय ने बताया कि ढिलवां थाना में दर्ज की गई FIR के बाद टेक्निकल टीम और ह्ययूमन इंटेलिजेंस दवारा पीड़ित के एक दोस्त संतोख सिंह उर्फ़ कुक्कू पुत्र मनजीत सिंह हाल वासी रइया तक पुलिस पहुंची तो सारी घटना का खुलासा हो गया। पीड़ित गुरमीत सिंह ने उसे 4 लाख रूपये देकर भेज दिया। और फिर एक सोची समझी साजिश के तहत स्टोरी बनाकर पुलिस को बताई। 

ऐसे हुआ पुलिस को शक

उन्होंने यह भी बताया कि गुरमीत सिंह ने पहले बयान दिया कि वह एक रेहड़ी पर जूस पीने के लिए रुका था तब उसने अपनी जेकट में रूपये रख लिए और लुटेरों ने जेकट से रूपये निकाले, फिर शीशा तोड़ डेशबोर्ड से रूपये निकलने बारे कहा गया। हालाँकि जिस स्थान पर उसने जूस पीने की बात कही वहां पुलिस ने पूछताछ की तो पीड़ित ने किस जूस की रेहड़ी पर जूस पिया वह नहीं बता पाया। और सभी ब्यान घबराहट में दिए जाने की बात भी कही गई। फिर अगले दिन 26 जनवरी को वापिस आकर लिखित बयान दर्ज करवाए। जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की।   

3 लाख 85 हज़ार बरामद

एसपीडी सरबजीत राय ने बताया कि काबू किये गए संतोख सिंह उर्फ़ कुक्कू पुत्र मनजीत सिंह हाल वासी रइया से 3 लाख 85 हज़ार भी बरामद हो गए है। जबकि मास्टर माइंड गुरमीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

– यह लूट का मामला बताया मास्टर माइंड ने …. 

ढिलवां थाना में दर्ज FIR के अनुसार पीड़ित दवारा दिए ब्यान में बताया कि शनिवार को वह अपनी कार में भतीजी राजवीर कौर को DIPS स्कूल ढिलवां में पेपर के लिए छोड़ कर जालंधर गया था। जहां JS बिल्डर पठानकोट चौक के नजदीक अपने भतीजे अमरजीत सिंह से उधार रूपये लिए थे। भतीजे ने 500-500 के नोटों की 8 गड्डिया (चार लाख रुपए) दिए। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने भतीजे से रूपये लेकर अपनी। जैकेट में रख लिए और गाड़ी में बैठने के बाद जैकेट से पैसे निकाल कर गाड़ी के डैशबोर्ड में रख दिए। इसके बाद जब वह वापिस ढिलवां अपनी भतीजी राजवीर कौर को लेने के लिए DIPS स्कूल आया। जब वह पानी वाली टंकी के नजदीक पहुंचा तो पीछे से 3 बाइक सवार युवकों ने मेरी कार के बराबर आकार मेरी कार का शीशा तोड़कर डैशबोर्ड में पड़े 4 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए। 

100% LikesVS
0% Dislikes