वरिष्ठ पत्रकार.पठियाला।
यह कैसा शिक्षक है, जिसने राक्षस का रोल निभाकर मासूम बच्चे के कंधे की हड्डी तोड़ दी। बच्चा अस्पताल में दाखिल है। उसे ठीक होने 2 माह लग सकते है। मामला, पंजाब के जिला पटियाला के अधीन राजपुरा का बताया जा रहा है। मामला, जिला शिक्षा अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के पास पहुंच चुका है। फिलहाल, किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। पीड़ित बच्चा तथा परिवार सहम के माहौल में है। उन्होंने सरकार तथा पुलिस प्रशासन से अध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
जानिए, किस स्कूल में कैसे हुआ हादसा
राजपुरा के महेंद्र गंज स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक ने बच्चे को इसलिए पीट दिया क्योंकि वह स्कूल पढ़कर नहीं आया था। बच्चे के पिता अनीस अहमद ने बताया कि उसका बेटा उमर फारुख चौथी कक्षा में पढ़ता है। बेटा स्कूल में पढ़ाई करके नहीं गया था। इस पर गुस्साए अध्यापक ने बच्चे को बुरी तरह पीट दिया। टीचर ने बच्चे के कंधे पर मुक्के मारे, जिस पर वह जमीन पर गिर गया। बच्चे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल राजपुरा लाया गया। एक्सरे करवाने पर बच्चे के कंधे में फ्रैक्चर आया है। शनिवार को बच्चे का सिटी स्कैन करवाया जाएगा।
क्या कहती है स्कूल प्रिंसिपल
स्कूल प्रिंसिपल निलाक्षी सरना का कहना है कि बच्चे उमर फारूक की माता ने हमें अध्यापक अवतार सिंह द्वारा बच्चे को पीटने की शिकायत की है। हमने उनसे लिखित में शिकायत मांगी है। शिकायत की कापी मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
इस संबंधी सरकारी अस्पताल में बच्चे के बयान लेने आए सिटी पुलिस में तैनात दीदार सिंह ने बताया कि बच्चे के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।