WORLD BREAKING….इस देश में मौत का तांडव….बच्चों सहित कई महिलाओं को गोलियों से भूना…मरने वालों की संख्या 54, घायल 200 के करीब

SUDAN SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

सूडान में देश की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह ने ओमदुरमन शहर में एक खुले बाजार में आम लोगों पर हमला किया, जिसमें 54 लोग मारे गए हैं। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट पर रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) की तरफ से किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, आरएसएफ की ओर से इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।


वहीं सूडान के संस्कृति मंत्री और सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहतों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले के कारण ‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है।’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड में इजाफा करता है।’ ‘यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है।’


बता दें कि, सूडान में संघर्ष अप्रैल 2023 में शुरू हुआ जब सेना और आरएसएफ के नेताओं के बीच बढ़ते तनाव ने राजधानी खारतूम और विशाल पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश के अन्य शहरों में खुली लड़ाई का रूप ले लिया। इस संघर्ष में 28  हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं इसकी वजह देश के कई हिस्सों में अकाल की वजह से कुछ परिवार जिंदा रहने के लिए घास खाने को मजबूर हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes