वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।
दक्षिण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी आग ने पूरे इलाके में तबाही मचा रखी है। अब तक इस आग के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है, तो सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर जाना पड़ा है। इसी बीच जंगलों में आग के लगने के कारणों को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है। जहां कैलिफोर्निया की बिजली कंपनी ने बताया है कि हो सकता है कि उसके उपकरणों के कारण 7 जनवरी को लॉस एंजिल्स क्षेत्र में आग लगी थी।
कैलिफोर्निया की एक यूटिलिटी कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसके उपकरणों के कारण लॉस एंजिल्स में जंगल में आग लगी थी। बता दें कि यह आग उसी दिन लगी थी जब क्षेत्र में दो बड़े जंगल की आग में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और हजारों घर तबाह हो गए।
दक्षिणी कैलिफोर्निया एडिसन ने हर्स्ट फायर में अपनी संभावित भूमिका को स्वीकार किया, हालांकि इस आग में कोई संरचना नष्ट नहीं हुई और न ही किसी की मौत हुई। कंपनी ने राज्य उपयोगिता नियामकों को इसकी जानकारी दी।
इसके साथ ही एक अन्य फाइलिंग में यूटिलिटी कंपनी ने कहा कि वह यह जांच रही है कि क्या एक निष्क्रिय ट्रांसमिशन लाइन चालू हो गई थी और इससे घातक ईटन फायर हुई, हालांकि कंपनी ने यह सुनिश्चित किया कि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि उसके उपकरण उस आग के लिए जिम्मेदार थे।
गौरतलब है कि दक्षिण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के क्षेत्रों में 7 जनवरी को तेज हवाओं के कारण लगी थी, जिससे लगभग 8,000 घर, व्यवसाय और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही 12 लोगों की जान चली गई। उसी दिन अल्टाडेना में भी एक आग लगी थी, जिसमें 17 लोग मारे गए थे और 10,000 से अधिक घरों और इमारतों को नुकसान हुआ था। हालांकि पिछले सप्ताह इन दोनों आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।