PUNJAB..सैल्यूट है इनकी जांबाजी को….खिरांवाली मर्डर केस ट्रेस करने वाले आठ पुलिस अफसरों को डीजी डिस्क

POLICE OFFICERS REWARDED BY DGP IMAGE

डीजीपी ने पत्र जारी कर एसपी सरबजीत राय की टीम का बढ़ाया मनोबल 

वरिष्ठ पत्रकार.एमके सोनी.कपूरथला।

जिले में तैनात पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा निष्ठा, ईमानदारी और निडरता से ड्यूटी निभाने वाले आठ कर्मचारियों को डीजी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। इसमें अनुभवी पीपीएस अधिकारी एसपी-इंवेस्टीगेशन सरबजीत राय को डीजीपी गौरव यादव की ओर से डीजीपी पुलिस कमेंडेशन (डीजी) डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है। 

DGP पंजाब गौरव यादव की ओर से जारी आदेश अनुसार एसपी सरबजीत राय के अलावा डीएसपी (डी) परमिंदर सिंह, थाना फत्तूढींगा की एसएचओ इंस्पेक्टर सोनम दीप कौर, एसआई मेजर सिंह, एएसआई चरणजीत सिंह, एएसआई. जसवीर सिंह, सीनियर कांस्टेबल गुरु चेतन सिंह तथा सीनियर कांस्टेबल संदीप सिंह को भी डीजीपी कमेंडेशन डिस्क से सम्मान दिया जाएगा। इसी माह फरवरी में कपूरथला गांव खिरांवाली में पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान लुटेरों की ओर से एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने इस सनसनीखेज वारदात को ट्रेस करने के लिए एसपी-इंवेस्टीगेशन सरबजीत राय पर आधारित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठित की। एसपी सर्बजीत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई करते हुए इस वारदात में शामिल आरोपियों को  कुछ ही घंटों में ट्रेस करके सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव को दी गई। इस पर डीजीपी ने अनुभवी एसपी सरबजीत राय व उनकी टीम की सराहना करते हुए डीजी डिस्क से ऑनर करके पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए घोषणा की।

100% LikesVS
0% Dislikes