वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर /चंडीगढ़।
यहां पर बहुत बड़ा बम धमाका हुआ। धमाका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय खासा में बताया जा रहा है, जबकि, बीएसएफ ने इस बात को सिरे से इंकार कर दिया। उधर, विदेश में बैठे हैप्पी पासिया ने इस बम धमाका की जिम्मेदारी सोशल मीडिया में ले ली। बताया जा रहा है कि धमाका शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि 2 बजे के करीब हुआ। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अलावा अन्य एजेंसी इस बात को इंकार कर रही है। जबकि, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक, धमाका काफी जोरदार का था। लगभग 3 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। पता चला है कि पास के गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। उन्हें पुलिस की मदद से वहां से तितर-बितर कर दिया गया।
बता दें कि हाल ही दिनों में फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर भी ग्रेनेड से धमाका किया था। पुलिस लगभग आधा दर्जन को गिरफ्तार कर चुकी है। विदेश से ही इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई थी।
शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि करीब 2 बजे का समय, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय खासा में गेट नंबर 3 में जोर से बम धमाका होता है। धमाका की गूंज इतनी जबरदस्त थी कि 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। आनन-फानन में पास के गांव के लोग नींद से उठ गए। जब बीएसएफ तथा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से इस बारे जानकारी ली तो उन्होंने इस बात से बिल्कुल ही इंकार कर दिया। उधर, सुबह विदेश में बैठे हैप्पी पासिया ने इस धमाका की जिम्मेदारी ले ली। बताया जा रहा है कि वह अमेरिका में रहता है। पिछले दिनों जितने थाना चौकी में ग्रेनेड से धमाके हुए, उन सबकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया ने ली। पुलिस जांच पड़ताल में भी इसके तार जुड़े है। बताया जाता है कि वह 2 नंबर में विदेश भाग गया था। वहां से अपना नेटवर्क चला रहा है। पूर्व में ए श्रेणी का गैंगस्टर था, जबकि, वर्तमान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।