वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर/चंडीगढ़।
महाशिवरात्रि भारत ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मनाई जाती है। वहां पर स्थित कटासराज मंदिर हिंदू आस्था के साथ काफी महत्व रखता है। प्रतिवर्ष वहां पर भारतीय हिंदू महाशिवरात्रि मनाने के लिए यहां से जाते है। बताया जा रहा है कि इस बार 160 के करीब भारतीय हिंदुओं का एक जत्था अटारी सड़क सीमा मार्ग के माध्यम से रवाना हुआ। सभी के चेहरों पर मुस्कान थी। सभी की जुबान पर कटासराज मंदिर का नाम बोला जा रहा था। वापस मार्च से पहले होगी।
सोमवार को पंजाब के अटारी सीमा में कुछ अलग रौनक दिखाई दी। क्योंकि, वहां का नजारा ही कुछ अलग था। 160 के करीब भारतीय हिंदुओं का एक जत्था पाकिस्तान में स्थित कटासराज मंदिर के लिए रवाना होना था। सीमा सुरक्षा बल की टीम की तरफ से उनका स्वागत भी किया। सभी की दस्तावेज संबंधी सत्यापान करने के उपरांत उन्हें बारी-बारी सड़क पार से सरहद पार जाने दिया गया। जत्थे में शामिल महिला तथा पुरुष श्रद्लावूओं का कहना था कि आज उनके लिए बहुत बड़ा खुशी का दिन है, क्योंकि, उन्हें पाकिस्तान में स्थित कटासराज मंदिर जाने के लिए अनुमति मिल चुकी है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर कटासराज महादेव मंदिर के ‘अमर कुंड’ में पवित्र डुबकी लगाएंगे।उन्होंने बताया कि हम साल में एक बार पूजा-अर्चना के लिए कटासराज महादेव मंदिर जाते हैं।